वॉइस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन ( व्ही ए सी सी ) का संक्षिप्त रूप

भ्रष्टाचार आतंकवाद घरेलू हिंसा धार्मिक उन्माद बाल यौन शोषण साइबर क्राइम तथा दूसरे की संपत्ति हड़प कर आगे बढ़ने की चाह ने समाज को खोखला कर दिया है जनता का विश्वास राजनेताओं व प्रशासनिक मशीनरी से उठता चला आ रहा है परिणाम जो सामने है वह देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों महान आत्माओं तथा राष्ट्र सेवकों को मुंह चिढ़ाने के लिए काफी है

वॉइस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन ( व्ही ए सी सी ) के कार्य

  • व्ही ए सी सी एक देशव्यापी संगठन है भारत सरकार के अधिनियम 1882 एक्ट के तहत से इसका जन्म हुआ भ्रष्टाचार अशिक्षा महिला उत्पीड़न बाल श्रम आतंकवाद नैतिक स्तर में गिरावट से समाज को मुक्त करना इस संगठन का उद्देश्य है इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संगठन सारे देश में फैले अपने सारे प्रतिबंध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश की प्रशासनिक मशीनरी खुफिया संस्था गृह मंत्रालय राज्य सरकारों के प्रशासनिक इकाइयों एवं अन्य विभागों के साथ तालमेल करती है आमजन की शिकायतों समस्या पर त्वरित तथा विधिक कार्यवाही करना तथा प्रशासन को इस हेतु सक्रिय करना भी संगठनों की प्राथमिकता है देश की वित्तीय मामलों में आम जनों की भागीदारी बढ़ाना लोगों के खासतौर पर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करना तथा बच्चों को देश का भविष्य मानते हुए बेहतर नागरिक हेतु तरह तरह के कार्यक्रम करना भी संगठन की प्रमुख जिम्मेदारी है महिलाएं राष्ट्र निर्माता की जननी है उनके विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए व्ही ए सी सी एक महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया है

जन सहयोग

व्ही ए सी सी भारत के ऐसे प्रत्येक नागरिक का आह्वान करती है सच्चरित्र, शिक्षित होने के साथ – साथ भारत के विधिविधान में पूरी निष्ठा रखते है और भारत को अपना परिवार मानते है | सदस्यता हेतु निम्न दस्तावेज अनिवार्य है | (1 ) 4 रंगीन फोटो (2 ) आधारकार्ड की छाया प्रति या मानक पहचान पत्र की छाया प्रति (3 )शैक्षिक योग्यता के साक्ष्य (4 ) किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र का 3 माह से पुराना नहीं हो या नोटरी पब्लिक द्वारा स्वयं निरपराधी होने का शपथ पत्र |

सादर अपील

आप सभी सम्मानित सामाजिक जनता से अनुरोध है कि आप के आसपास किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना हो तो कृपया निम्न नंबर पर अवगत करा सकते हैं

पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100

एम्बुलेंस नंबर-108

फायर बिग्रेड नंबर 101

महिला सैल नंबर 1090

आइये हम और आप मिलकर बनाये अपराध मुक्त राष्ट्र

व्ही ए सी सी से – जुड़े राष्ट्र सेवा की भावना अपनाएं

“जय हिन्द “